Menu
blogid : 9509 postid : 1214549

गीत – बाढ़ की दाढ़ में

शंखनाद
शंखनाद
  • 62 Posts
  • 588 Comments

है फँसा गाँव फिर बाढ़ की दाढ़ में

तोड़ तटबंध को दानवी आ गयी
वृष, किसानों सहित खेत भी खा गयी
युद्ध इसबार कर तो रही झोंपड़ी
किंतु मिलने लगी अब चुनौती कड़ी
डिग रहे पाँव फिर बाढ़ की दाढ़ में

खोखला तंत्र ये खोखला ही रहा
दूरदर्शन तले भाषणों में बहा
वायदों की लड़ी आसमानी हुई
जस की तस ही मगर सब कहानी हुई
डूबते दाँव फिर बाढ़ की दाढ़ में

अब प्रतीक्षा यही, बीत जाए समय
और को लील पाए नहीं ये प्रलय
प्राण जिनके बचे, दीन जाएँ कहाँ?
दीखते बस भटकते यहाँ से वहाँ
खोजते छाँव फिर बाढ़ की दाढ़ में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply